spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Way To Use Damage Charger Cable: क्या आपका चार्जर हो गया है खराब, तो इसे फेंके नहीं, बनाएं ये शानदार चीजें

Way To Use Damage Charger Cable: अक्सर घर में पुरानी और खराब चीजें पढ़ी होती है लेकिन आज हम यहां बात करेंगे खराब डाटा केबल के जिससे आप शानदार चीजें बना सकते हैं जो देखने में भी अच्छी लगेगी आज के समय में सभी के घरों में एक से ज्यादा मोबाइल फोन होते हैं और सभी फोन में चार्जर Way To Use Damage Charger Cable की जरूरत पड़ती है जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वे चार्जर के केबल से खींचातानी करते हैं ऐसे में केवल खराब हो जाती है जिसे अधिकतर लोग कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप उसी के बल से यह शानदार चीजें बना सकती हैं।

वैसे तो पुराने और खराब चारजर के केबल देखने में बहुत ही बेकार लगते हैं लेकिन अगर उसी केबल को काम में लाया जाए तो वह काम की चीज भी बन सकती है तो चलिए जानते हैं आप किन बेहतरीन तरीकों से दोबारा इन खराब चार्जर Charger Cable Reuse के केबल को अपना घर सजाने में इस्तेमाल कर सकती हैं।

केबल को ऐसे करें रियूज

अगर आप अपने घर में छोटी-छोटी चीजें जैसे हेयरपिन और बटन आदि व्यवस्थित करना चाहते हैं तो आप पुराने चार्जर केबल का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसकी सहायता से एक टोकरी बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे आप एक पुराना प्लास्टिक वेस्ट कप लें और उस पर एक पुराना कपड़ा चिपका दें। आप चाहें तो कटोरी के ऊपर और नीचे लेस भी चिपका सकते हैं. यह आपकी टोकरी को और भी खूबसूरत बना देगा। इसके बाद जब आप रेप करते जाएं साथ ही इस बात पर ध्यान में मजबूती होनी चाहिए इसके बाद बास्केट के ऊपर केवल को चिपकाए आपका शानदार बकेट तैयार है जिसे आप बहुत सी छोटी-छोटी सामानों को रखने में यूज कर सकते हैं।

पेंटिंग भी कर सकती है

घर में खराब पड़े केबल से आप पेंटिंग भी कर सकती हैं पेंटिंग करने के लिए आप पुरानी चार्जर के केबल का इस्तेमाल कर सकती हैं दरअसल इनसे बहुत अच्छी पेंटिंग तैयार हो जाएगी ऐसा करने के लिए चार्जर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे फ्रेम की तरह इस्तेमाल करें और इस पर एक कपड़ा चिपका दें एक कागज लेकर उसे पत्तों और फूलों के आकार में काट लें फिर उसके ऊपर पेंट करें केवल को भी पेंट करें काटे गए छोटे-छोटे हिस्सों को एक पेड़ का आकार दें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts