spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Wedding Wear Outfits: सहेली की शादी में दिखे सबसे अलग, ट्राई करें ये रॉकिंग आउटफिट दिखेंगी गॉर्जियस

    Wedding Wear Outfits: दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है ऐसे में रिश्तेदारों में शादी होती रहती है या हमारे अपने बहन भाई या फिर दूध के किसी रिलेटिव में हम शादी में जाते हैं उस दौरान कंफ्यूज कहते हैं कि शादी में क्या ऐसा पहने जिससे कि हम सबसे स्पेशल दिखे इतना ही नहीं परेशानी तब आती है जब हम अपनी खास सहेली की शादी Wedding Wear Outfits में पहनने के लिए आउटफिट सेलेक्ट नहीं कर पाते हैं वहीं आज के साथ एकल में हम आपके लिए वेडिंग सीजन से जुड़े कुछ ऐसे आउटफिट्स लेकर आए हैं जिसे आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।

    एथनिक जंपसूट

    हल्दी फंक्शन में अगर आप अपनी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो एथनिक जंपसूट आपके लिए परफेक्ट आउटफिट है। ट्रेडिशनल टच होने के साथ-साथ आपका लुक स्टाइलिश भी लगेगा।

    केप सेट्स

    अगर आप बिना किसी टेंशन के वेंडिंग संगीत में डांस करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे के इस रॉयल ब्लू केप सेट आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी।

    लिलेक कलर

    इस साल लाइलैक कलर ट्रेंड में रहा है। रेड कार्पेट पर चलना हो या फिर किसी वेडिंग फंक्शन में जाना हो- इस कलर के आउटफिट को पहनकर आपका लुक और भी ट्रेंडी लगेगा। आप जाह्नवी कपूर को ही देख लीजिए।

    सिकिंस आउटफिट

    आप भी सीक्विन आउटफिट में बॉलीवुड डीवा की तरह ग्लैमरस लगेंगी। इस तरह के आउटफिट को मैरिज सेरेमनी या वेडिंग रिसेप्शन में कैरी किया जा सकता है। इसके साथ कम से कम ज्वैलरी कैरी करें।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts