spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Winter Travel Places: सर्दियों में लें बर्फ का असली मजा, इन जगहों की करें सैर

Winter Travel Places: अब सर्दियां शुरू हो चुकी है धीरे-धीरे बर्फीले देशों में बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी कई लोग ऐसे होते हैं कि बर्फ की जगह पर घूमने का शौक रखते हैं और सर्दियों के इस मौसम का इंतजार करते हैं वैसे तो बर्फबारी के लिए कश्मीर और उत्तराखंड हिमाचल के हिल स्टेशन Himachal Hill Station काफी मशहूर है लोग यहां जाकर बर्फबारी का मजा उठाते हैं ऐसे में इस सर्दी जिन लोगों को बर्फ से बने घर में रहने का शौक है वह अब पूरा कर सकते हैं आप सभी ने इग्नू बर्फ से बना घर तो सुना ही होगा जहां चारों ओर से बर्फ की दीवार बनी होती है और छत पर से छुपा हुआ होता है वही अब इस सर्दी आपको बर्फ Winter Travel का मजा लेने के लिए अपने ही देश के इन जगहों पर घूमना जरूरी है।

मनाली में है बर्फ का घर

हिमाचल प्रदेश की वादियों तो आपने देखी ही होंगी लेकिन हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली में देश का पहला बर्फ का घर है यहां बर्फ के घर में रहने का मजा उठाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यात्रा तय करके आते हैं बर्फबारी के दौरान यहां पर्यटकों की भीड़ देखने लायक बनती है जो बरसे खेलने तक का मजा उठा लेते हैं।

इग्लू में घूमे

स्थानीय युवक ताशी और विकास ने मिलकर मनाली में इग्लू बनाया। पिछले छह वर्षों से, दो युवकों ने हर साल सर्दियों में इग्लू का निर्माण किया। उन्होंने यूट्यूब देखकर इग्लू बनाना सीखा। मनाली से करीब 15 किमी दूर हमता नाम की जगह पर इग्लू देखे जा सकते हैं। इग्लू में रहने वाले लोगों को एस्किमो कहा जाता है।

रात का किराया

आइस हाउस में ठहरने के लिए पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। एक इग्लू में दो लोग रह सकते हैं। आइस हाउस का एक रात का किराया 5500 रुपये है। मनाली स्थित इग्लू में खूबसूरत रोशनी है और उसके अंदर बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

इग्लू कैफे

मनाली में इग्लू के अलावा, जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में एक इग्लू कैफे है। गुलमर्ग का इग्लू कैफे दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा कैफे है। इग्लू कैफे में व्यंजनों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस कैफे में करीब 40 लोग खाना खा सकते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts