spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान से छिनी जा सकती है 2025 की चैंपियन ट्रॉफी की होस्टिंग, इस देश को मिल सकती है मेजबानी

2025 का चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में खेला जाना है। लेकिन अब पाकिस्तानों के हाथों ये मेजबानी भी छूटती हुई नजर आ रही है। कुछ महीने पहले पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी गई थी और अब पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का छुटना लगभग तय है।
पाक में नहीं होगा चैंपियन ट्रॉफी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर भारत सरकार के रुख में बदलाव नहीं होता है तो फिर इस स्थिति में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई में किया जाएगा, या फिर हाइब्रिड मॉडल पर विचार किया जा सकता है। इस हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम ने अपने मुकाबले पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
इस देश को मिल सकती है मेजबानी
हालांकि, इस टूर्नामेंट की बाकी टीमें पाकिस्तान की धरती पर खेलेंगी, लेकिन टीम इंडिया के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। चैंपियन ट्रॉफी ऐसे ही होगा जैसे लास्ट टाइम एशिया कप हुआ था। एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका ने की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन अब पाकिस्तान के बजाय दुबई को मेजबानी मिल सकती है।
पीसीबी ने कही ये बातें
लेकिन अभी इस पर कोई अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीन जाएगी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से अपनी टीम नहीं भजेगा। इस पर पीसीबी का कहना है कि अगर होता है तो फिर उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।
2025 के फरवरी-मार्च महीने में चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है, लेकिन इसको लेकर अब पीसीबी को झटका लगता नजर आ रहा है। वहीं भारतीय टीम ने साल 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 का चैंपियन ट्रॉफी या तो यूएई में होगा या हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts