spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मिचेल मार्श खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20, विश्वकप में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

टेस्ट और वनडे के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
मार्श को हुआ कोरोना
इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि मार्श सीरीज में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें मैच के दौरान अलग ड्रेसिंग रूम में रखा जाएगा। इसके साथ ही वो ग्राउंड में खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखेंगे। ऑलराउडंर कैमरन ग्रीन भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने संक्रमित होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।
पहला टी-20 मैच 9 फरवरी को
तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को होबर्ट में खेला जाएगा। वहीं 11 फरवरी को एडिलेड में दूसरा और 13 फवरी को पर्थ में तीसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही था, जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भी मिचेल मार्श को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
विश्वकप में मार्श करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना है। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 सीरीज खेलेगी। दोनों ही सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की आखिरी सीरीज रहेगी। ऐसे में मार्श ही वर्ल्ड कप में भी कंगारू टीम की कमान संभाल सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts