spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    रन आउट होने के बाद अंपायर ने अल्जारी जोसेफ को नहीं दिया आउट करार, मैदान में भड़क उठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

    दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। रन आउट होने के बाद भी अंपायर ने बल्लेबाजी कर रहे अल्जारी जोसेफ को नॉट आउट करार दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। अंपायर ने जोसेफ को इसलिए आउट नहीं दिया, क्योंकि उनके रन आउट के बाद किसी भी ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने अपील ही नहीं की थी।
    इस वजह से जोसेफ रहे नॉटआउट
    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में दूसरा टी-20 खेला गया था। दूसरी पारी के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया से स्पेंसर जॉनसन गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। उनके दूसरे एंड पर पहुंचने से पहले ही जॉनसन ने गिल्लियां बिखेर दीं। रीप्ले में नजर आया कि जोसेफ क्रीज से दूर थे।


    ये देख ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन अंपायर ने जोसेफ को नॉटआउट करार दे दिया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने विकेट के लिए अपील नहीं की है, इसलिए बैटर आउट नहीं हो सकते। इसके बाद अंपायर के फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भड़क गए। एक प्लेयर स्टंप माइक में ये कहते रिकॉर्ड हो गया कि ये बकवास है।
    ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है सीरीज
    हालांकि, इस फैसले का मैच के नतीजा पर कोई असर नहीं पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से मैच जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 55 गेंद में 120 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts