spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Asia Cup 2022: अब चमत्कार भी नहीं बचा सकता टीम इंडिया के काम, एशिया कप फाइनल का‌ समीकरण समझिए

    Team India: एशिया कप 2022 के सुपर-चार मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से है। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत का मुकाबला आसान नहीं होगा, भले ही अफगानिस्तान कल पाकिस्तान से हार गया हो लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने मौजूदा एशिया कप में बड़ी-बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है।

    इसी के साथ एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी तय हो चुका है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में अगल आज यानी  सितंबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो दो अंकों तक ही पहुंच पाएगी। साफ है कि प्वाइंट्स के मामले में भारत अब पाकिस्तान और श्रीलंका को किसी हालत में नहीं पछाड़ सकता है। पाकिस्तान और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं। ऐसे में अब तक जहां भारत को चमत्कार की उम्मीद थी तो भी अब भारत को फाइनल में नहीं पहुंचा सकता।

    वैसे तो भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना था लेकिन इसके लिए शर्त ये थी कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान शिकस्त दे। पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान से हार जाता तो भारत की उम्मीदें बरकरार रहती। लेकिन पाकिस्तान ने तो अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर भारत की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। 

    हालांकि आज के मैच में भारत के पास अब डेड रबर मैच के जरिए पिछली गलतियों को सुधारने का मौका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत या दीपक हुड्डा की जगह में शामिल किया जाता है या नहीं। हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और बाद में उन्हें गेंदबाजी भी नहीं सौंपी गई। ऐसे में हुड्डा को टीम में शामिल करने के फैसले पर सवाल उठे थे।

    आज की प्लेइंग 11 

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक,रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

    अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान।

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts