spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Asia Cup 2022: इस बार नहीं चल पाया किंग कोहली का बल्ला, बिखर गए स्टम्प, देखें वीडियो

    Virat Kohli Wicket: एशिया कप-2022: में विराट कोहली 40 दिन के ब्रेक के बाद लौटे थे। रेस्ट के बाद जब वो मैदान पर लौटे तो सबको लगा था कि विराट नई एनर्जी के साथ मैदान में उतरे हैं।क्योंकि विराट ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ संभली हुई पारी खेली, उसके बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और सुपर-4 में फिर पाकिस्तान के खिलाफ तेज़ी से 60 रन बनाए। लेकिन बीते मुकाबले में जो कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ उसमें वो कोई कमाल नहीं दिखा पाए। बता दें कि पिछले मैच की तरह इस बार भी भारत टॉस हार गया और  बॉलिंग का फैसला किया। भारत की  खराब शुरुआत हुई, पहले केएल राहुल और फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली शुरुआती 3 ओवर में ही चलते बने।  

    तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए किंग कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और क्लीन बोल्ड हुए। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर विराट कोहली दिलशान मधुशंका की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने गए तो उनके स्टम्प ही बिखर गए।

    गौर करने वाली बात तो ये है कि एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फेल साबित हो गए। अपनी इस पारी में विराट कोहली सिर्फ 4 ही गेंद का स्वाद चख पाए और पवेलियन लौट गए। हर तरह से देखा जाए तो विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में ये चौथा डक है जबकि एशिया कप में पहली बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं। 

    Dilshan gets Kohli for a duck. pic.twitter.com/bHWNCFARZE

    — Taimoor Zaman (@taimoorze) September 6, 2022

    एशिया कप 2022 में विराट कोहली के रन
    भारत बनाम पाकिस्तान- 35 रन
    भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग- 59* रन
    भारत बनाम पाकिस्तान- 60 रन
    भारत बनाम श्रीलंका- 0 रन

    वैसे जिस तरह से कोहली की परफॉर्मेंस गिरती जा रही है उससे हर किसी  की उम्मीदों पर पानी फिर गया है क्योंकि वापसी के बाद सबको लगा था कि किंग विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हुई है लेकिन एक और डक ने फैन्स को निराश कर दिया। सोशल मीडिया पर तो फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई कुछ लोगों ने कहा कि कोहली की फॉर्म फिर गायब हो गई है।

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts