spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Asia Cup 2022: पाकिस्तानी प्लेयर ने अंपायर से मांगा DRS, भड़क उठे बाबर

Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बढ़िया फॉर्म में चल रही है। एशिया कप 2022 सीजन के फाइनल में पाकिस्तान की जगह पक्की हो चुकी है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। मगर इससे पहले पाकिस्तान का सुपर-4 स्टेज में आखिरी मुकाबला भी श्रीलंका के खिलाफ ही हुआ।सुपर चार के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका 5 विकेट से जीत हासिल की है। लेकिन इसी मैच में एक अजीब सा वाकया देखने को मिला है। 

दरअसल श्रीलंका की पारी के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और फील्ड अंपायर ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद बाबर आजम भड़क गए। बाबर को कहना पड़ा कि टीम का कप्तान मैं हूं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिजवान ने अपील की –

हुआ ये था कि श्रीलंका की पारी के दौरान 16वें ओवर में तेज गेंदबाज हसन अली के ओवर की दूसरी बॉल पर दासुन सनाका ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन बॉल विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई। यहां रिजवान को लगा कि बल्ले का किनारा लगकर बॉल आई और सनाका कैच आउट हैं। रिजवान ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नॉटआउट करार दिया। यहां से रिजवान ने DRS लेने का इशारा किया। इस पर अंपायर ने भी इसको मान लिया और DRS दे दिया। इसी दौरान कप्तान बाबर आजम गुस्सा हो गए, क्योंकि अंपायर ने उनसे पूछा ही नहीं।

बता दें कि नियम के अनुसार कप्तान का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही अंपायर DRS मंजूर करता है।

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts