spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

12 जनवरी से कतर में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट, ये हैं भारतीय फुटबॉल टीम का पूरा शेड्यूल

दो दिन बाद यानी 12 जनवरी से कतर में एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। एएफसी एशियन कप में भारत का पहला ही मुकाबला 2015 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम ने पहली बार लगातार दो सीजन के लिए क्वालिफाई किया है। फीफा विश्वकप के लिहाज से ये टूर्नामेंट भारत के लिए महत्वपूर्ण है।
12 जनवरी से शुरू होगा एएफसी कप
ब्लू टाइगर्स के नाम से मशहूर भारतीय टीम को को ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है। भारत 5वीं बार एशियन कप खेल रहा है। टीम के सामने एशिया की टॉप-24 टीमों का चैलेंज होगा। भारतीय टीम 68 साल से इस टूर्नामेंट में खेल रही है, लेकिन आज तक चैंपियन नहीं बन सकी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस 1964 में आया है। तब टीम दूसरे नंबर पर रही थी। उस समय इजराइल चैंपियन बना था।

24 टीमें लेगी हिस्सा
जैसे यूरो कप यूरोप और कोपा अमेरिका लैटिन अमेरिका का टॉप इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, ठीक वैसे ही एशियन कप फुटबॉल एशियाई महाद्वीप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में पूरे एशिया की टॉप 24 टीमें हिस्सा लेती हैं। हर चार साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है। ये टूर्नामेंट का 18वां एडिशन है।
ये हैं भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 मैच खेले गए, 5 में ऑस्ट्रेलिया को और 2 में भारत को जीत मिली। एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। इसके बाद 18 जनवरी को भारत उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है।

हाल ही में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में उज्बेकिस्तान ने तुर्कमेनिस्तान (3-1), किर्गिस्तान (4-1) और फिलिस्तीन को (1-0) हराया था। लीग के आखिरी मैच में भारतीय टीम सीरिया के खिलाफ खेलेगी। भारत और सीरीया का मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने 6 में से 3 मैचों में सीरिया को हराया है, 2 में टीम को हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts