spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

AUS vs ENG: बेन स्टोक्स की कलाबाजी ने ऐसे बचाया मैच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। दूसरे T20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 179 रन का टारगेट मिला जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की जीत में David Malam और Sam Qurren ने बल्ले और गेंद ने जितना कमाल किया उतना ही Ben Stokes ने अपनी गजब की फील्डिंग से भी किया।

बेन स्टोक्स का कमाल

बेन स्टोक्स को 10 रन पर एक सफलता मिली और इस मैच में उनकी फील्डिंग के चर्चे ज्यादा है। उन्होंने एक छक्का बचाकर इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया है। हवा में उनकी इस कलाबाजी को देखकर हर कोई हैरान है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Simply outstanding! Ben Stokes saves six with some acrobatics on the rope! #AUSvENG #PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/5vmFRobfif

— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022

एक हाथ से बचाया छक्का

दरअसल 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सैम कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेला। हर किसी को गेंद बाउंड्री के पार जाती हुई नजर आ रही थी लेकिन शायद बेन स्टोक्स को नहीं। वो हवा में उछले और एक हाथ से कमाल करते हुए गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक दिया। स्टोक्स ने खुद बाउंड्री के पार गिरने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया था। हालांकि यहां पर वो कैच नहीं लपकने से चूक गए। वैसे अगर बात करें बेन के बल्ले की तो वो बिल्कुल नहीं चला।

इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे
मलान ने विस्फोटक 49 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के जड़कर 82 रन बनाए
मोईन अली ने 27 गेंदों पर 44 रन ठोके
बेन स्टोक्स महज 7 रन ही बना पाए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts