spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

AUS vs SA: कलाई के जादूगर को किया गया याद,घरेलू मैदान में ऑस्ट्रेलिया टीम ने मचाई तबाही

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ताकत दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में मात दे दी है। मेलबर्न टेस्ट में पारी और 182 रनों से जीत हासिल कर मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और ये टेस्ट मैच दिवंगत शेन वार्न को समर्पित किया गया।

शेन वार्न को किया याद

दरअसल इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को भी याद किया गया। साउथ अफ्रीकी टीम ने पारंपरिक तरीके से शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शेन वॉर्न के सरीखे राउंड शेप कैप में एक साथ खड़े होकर उन्हें याद किया।

याद हो कि शेन वॉर्न का इसी साल 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हुआ था। वॉर्न थाईलैंड अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गए थे और उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी। आपको याद हो कि वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। उन्होने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट अपने नाम किये थे।

मौजूदा मुकाबले की बात करें तो कंगारु गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 189 रन पर समेट कर रख दिया और इसके बाद उसने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 579 रन का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 204 रन पर ही सिमट गई।

चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

अपनी इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के काफी करीब पहुंच गई है और इस मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने 58 रन देकर तीन और तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलेंड ने 49 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts