spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    BAN vs IND 2nd ODI: रिकॉर्ड बनाने से चूक जाएंगे रोहित शर्मा! बल्लेबाजी करना भी मुश्किल

    BAN vs IND 2nd ODI: भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है जो शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में नहीं बल्कि अस्पताल पहुंच गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के दौरान ही रोहित को चोट लगी है। चोट के बाद BCCI की मेडिकल टीम ने उनका आंकलन कर स्कैन के लिए अस्पताल ले गए हैं।

    बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गेंद लगने के बाद बाएं हाथ से खून निकलने लगा और मैदान छोड़ना पड़ा है। देखने से लग रहा था कि चोट गंभीर है। क्योंकि जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके हाथ से खून टपक रहा था। अब मैदान पर उनकी जगह पर रजत पाटीदार फील्डिंग कर रहे हैं।

    रोहित को कैसे लगी चोट?

    दरअसल मोहम्मद सिराज की गेंद पर अनामुल ने रोकने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारे से स्लिप में गई। स्लिप में फील्डिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद रोहित के हाथ से फिसल गई। इसके बाद रोहित अपने हाथ को झटकते दिखे। लेकिन डर इस बात का है कि अगर ये चोट गंभीर हुई तो रोहित बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाएंगे।

    गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। और भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का मौका है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इस पर कब्जा करना चाहेगी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts