spot_img
Thursday, December 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

टेस्ट खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाएगा BCCI, अभी एक मैच के मिलते हैं 15 लाख, इस वजह से बोर्ड ने लिया फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का फैसला किया है। आईपीएल के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट मैच की फीस बढ़ाई जाएगी। अभी खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपए मिलते हैं। टेस्ट के मुकाबले खिलाड़ियों को एक वनडे के 6 लाख और एक टी-20 मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।


बढ़ेगी टेस्ट खिलाड़ियों की सैलरी
बीसीसीआई ने रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फीस बढ़ाने का प्लान तैयार किया है। दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को हाल ही में आईपीएल 2024 की तैयारियां करते देखा गया था। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी खेलने की सलाह दी थी, जिसको उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था। खिलाड़ियों के इस रवैये पर बीसीसीआई ने भी नाराजगी जताई थी।


इस वजह से बीसीसीआई ने लिया फैसला
वहीं चौथे टेस्ट में जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही जिनमें टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है। यदि कोई खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है तो उसे वार्षिक रिटेनर अनुबंध के अलावा, बोनस दिया जा सकता है। बीसीसीआई इस पर आईपीएल 2024 के बाद फैसला ले सकता है। मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से 15 लाख रुपए दिए जाते हैं।
आईपीएल के बाद लिया जाएगा फैसला
वहीं, वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी को छह लाख रुपए मिलते हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तीन लाख की राशि दी जाती है। इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी। बीसीसीआई की तरफ से इस टूर्नामेंट के 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में नौवीं बार सीएसके टू्र्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts