spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे राशिद खान, टी-20 सीरीज से बाहर

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अफगान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वो मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं।
राशिद खान टी20 सीरीज से बाहर
कप्तान इब्राहिम जादरान ने कहा कि राशिद खान की कमी महसूस होगी, लेकिन टीम में मुजीब, नूर और नबी जैसे टॉप क्लास स्पिनर्स अब भी मौजूद हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज कल यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
हाल ही में कराई थी पीठ की सर्जरी
स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने 2 महीने पहले पीठ की सर्जरी कराई थी। वो टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे और कुछ देर बॉलिंग भी की थी। लेकिन मैच से पहले कप्तान इब्राहिम जादारान ने कहा कि राशिद पूरी तरह फिट नहीं है, उन्हें मैच फिट होने में अभी कुछ और समय लगेगा। इब्राहिम जादरान ने कहा कि राशिद टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं लेकिन वो फिलहाल फिट नहीं है।
पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान पहली बार टी20 फॉर्मेट में किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होंगी। जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के पास तैयारी का बेहतर मौका है। ये भारत के लिए टी20 विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। उसके बाद आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts