spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Deepak Chahar: टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोट फिर बनी टीम इंडिया की चिंता, अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

Deepak Chahar : टी20 वर्ल्ड से पहले भारतीय टीम के लिए बुमराह के बाहर होने को लेकर पहले ही टेंशन बढ़ी हुई थी। अब एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान दीपक चाहर का टखना मुड़ गया था, जिसके चलते वह पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे। गौरतलब है कि लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

चोट बनी चिंता

दीपक की चोट भारत के लिए चिंता का सबब है। पहले ही जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए दीपक चाहर भी दावेदारों में शामिल हैं लेकिन अब उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है।

वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय हैं दीपक

बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था। दीपक चाहर एशिया कप में भी स्टैंडबाय थे लेकिन आवेश खान के ठीक न होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 सीरीज में दीपक चाहर का कमाल देखने को मिला था। पहले टी20 मैच में उन्होंने अर्शदीप के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी।

अभी टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जाएगा जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है।

मुकेश-चेतन बतौर नेट बॉलर टीम से जुड़े

मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 टीम से जुड़ गए हैं। दोनो को IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 विश्व कप टीम से जुड़ चुके है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts