spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Deepak Chahar Mistake: दीपक चाहर ने कर दी बड़ी गलती? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Deepak Chahar Mistake:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत ने फिर भी ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया T20 World Cup की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी टी-20 मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद अब लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

दीपक चाहर ने की गलती

दरअसल मैच में दौरान टीम इंडिया के बॉलर Deepak Chahar ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को Mankad रनआउट करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ दिया। वैसे तो नियमों के हिसाब से ये गलत नहीं है तो फिर दीपक चाहर ने ये रनआउट क्यों नहीं किया। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

disappointing to see Deepak Chahar didn’t have the dawg in him to execute that non-striker run out

— Kieran (@kieran_cricket) October 4, 2022

disappointing to see Deepak Chahar didn’t have the dawg in him to execute that non-striker run out

— Kieran (@kieran_cricket) October 4, 2022

 

I really like #DeepakChahar. But it’s disappointing to see a national player letting go of a wicket-taking opportunity. There’s no place for such philanthropy acts in international cricket.

Hope Rohit/Dravid set a culture where batters, who Buttler, are run out! pic.twitter.com/2VtfeTibMF

— Suvajit Mustafi (@RibsGully) October 4, 2022

क्या हुआ था मैच में

जब साउथ अफ्रीका की पारी का 16वां ओवर शुरू होने वाला था तब टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर ने बॉलिंग की। ओवर की पहली बॉल डालने से ठीक पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के टी. स्टब्स को मांकड़ रनआउट करना चाहा। क्योंकि वो क्रीज से बाहर जा चुके थे। लेकिन दीपक चाहर ने रनआउट नहीं किया बल्कि एक स्माइल देकर चलते बने।

क्या दीपक चाहर ने सही किया?

बता दें कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच लॉर्ड्स में टी-20 मैच खेला गया था तो तब भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी तरह रनआउट किया था। इसके बाद एक लंबी बहस छिड़ी थी क्योंकि इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया था।

बता दें कि ICC के नए नियम जो 1 अक्टूबर से लागू हुए हैं उसके मुताबिक ये सिर्फ रनआउट ही माना जाएगा यानी अब इसे मांकड़ भी नहीं कह सकते हैं और इसमें अब खेल भावना का कोई ज़िक्र नहीं होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts