spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हुए नर्वस, 454 दिनों बाद करेंगे क्रिकेट के मैदान में वापसी

आज आईपीएल का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। काफी दिनों बाद डीसी के कप्तान और बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए नजर आएंगे। मैच से पहले पंत ने कहा कि वो वापसी से पहले नर्वस हैं। वो 454 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। अब वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे, 17वें सीजन में उनकी टीम का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा। मुल्लांपुर आईपीएल की मेजबानी करने वाला 36वां वेन्यू बनेगा। पंत ने मैच से एक दिन पहले कहा था कि नर्वस के साथ एक्साइटेड भी हूं।

उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर खुशी हो रही है। मैं बस पहला मैच खेलने की ओर ध्यान दे रहा हूं। बता दें पंत का 29 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें 14 महीने लम्बी रिहैब प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ा। इस बीच उन्होंने आईपीएल के एक पूरे सीजन के साथ भारत के लिए 2 आईसीसी टूर्नामेंट भी मिस कर दिए थे। इसके अलावा आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा।

ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसमें हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस करेंगे। वहीं उनके सामने कोलकाता से ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेलेंगे। मैच से पहले कमिंस ने कहा कि स्टार्क के साथ मैं 15 साल से खेल रहा हूं। मुझे नहीं याद कि मैंने कभी उनके खिलाफ क्रिकेट खेला है, उन्हें दूसरी टीम के डगआउट में देखने की आदत भी नहीं है। मैं नहीं चाहता कि उनकी बॉलिंग का सामना करूं, इसलिए चाहूंगा कि मेरी टीम बेहतर बल्लेबाजी करे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts