spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हो सकते हैं दिलशान मदुशंका, बांग्लादेश दौरे के दौरान हुए चोटिल

श्रीलंका के क्रिकेटर दिलशान मदुशंका आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। वो चोट के चलते बांग्लादेश के टूर से भी बाहर हो गए हैं। वो पहले ही चट्‌टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे से बाहर थे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया है कि मुदशंका को बायें हैम स्ट्रिंग में चोट लगी है।
दिलशान मदुशंका आईपीएल से हो सकते हैं बाहर
बोर्ड ने बताया कि वो रिकवरी के लिए बांग्लादेश से श्रीलंका लौटेंगे। एमआरआई में उनकी चोट की पुष्टि हुई है। उन्हें बीच दौरे से ही लौटना पड़ा है। श्रीलंका में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में मेडिकल टीम की ओर से उनका मूल्यांकन किया जाएगा। मदुशंका बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हो गए थे। उन्हें दो विकेट मिला था। वह चोट लगने की वजह से 6.4 ओवर ही गेंद फेंक सके थे।
मुंबई ने 4.6 करोड़ में खरीदा था
पिछले साल दिसंबर में आईपीएल के हुए मिनी ऑक्शन में मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ में खरीदा था। मदुशंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैचों में 2-2 विकेट लिए थे। वहीं अब तक खेले 23 वनडे मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं। जबकि 14 टी-20 में 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन गेंदबाजी की एक पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
जेराल्ड कोएत्जी के खेलने पर संशय
इसके अलावा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जेराल्ड कोएत्जी के भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने पर संशय है। वो मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए हैं। उनकी कमर में चोट है। वह मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम की निरानी में हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts