spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप एन्थम में नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा, गाने के साथ किया डांस

    FIFA World Cup: अगले महीने से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। कतर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमों ने क्वालिफाई किया है। इससे पहले फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए अपना एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज कर दिया है। ये फीफा वर्ल्ड कप बॉलीवुड स्टार और ग्लोबल आइकन नोरा फतेही के लिए भी खास हो गया है। नोरा फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर रही हैं, उन्हे फीफा वर्ल्ड कप के एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ में शामिल किया गया है। इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं। फीफा ने इसके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर शेयर किया है।

    फीफा वर्ल्ड कप के गाने में नोरा, शकीरा और जेनिफर लोपेज के क्लब में शामिल हो गई हैं। शकीरा ने 2010 फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग ‘वाका-वाका’ में परफॉर्म किया था और गाना भी गाया था। वहीं जेनिफर लोपेज 2014 में ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्ड कप के एन्थम सॉन्ग ‘वी आर वन’ में रैपर पिटबुल के साथ नजर आई थीं। इस लिहाज से नोरा फीफा वर्ल्ड कप में भारत और साउथ ईस्ट एशिया का प्रतिनिधित्व करने वालीं एकमात्र एक्टर हैं।

    बता दें कि इस साल के फीफा एन्थम को म्यूजिक बैंड रेड वन ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने में नोरा के साथ बलकीस फात्ही, मनल, रहमा रियाद नजर आ रही हैं। नोरा गाने के हिंदी बोल में नजर आ रही हैं। इसी के साथ नोरा फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में भी नजर आ सकती हैं। फीफा एन्थम के पहले झलक को खुद नोरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

    खास बात ये है कि नोरा का फीफा वर्ल्ड कप में शामिल होने में भारत अब फीफा वर्ल्ड कप से अनऑफिशियली जुड़ गया है। कतर में होने वाला टूर्नामेंट मिडिल ईस्ट और अरब देशों में होने वाला पहला फीफा वर्ल्ड कप है। 20 नवंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज ऐसा है कि दुनियाभर से फैन्स इसे देखने पहुंचते हैं। यहां तक कि भारत में भी इस टूर्नामेंट को लेकर अलग क्रेज रहता है।

    जानकारी के मुताबिक फीफा ने अभी तक इस टूर्नामेंट के 24.5 लाख टिकट बेच दिए हैं। इसमें दुनियाभर के फैन्स शामिल हैं। इसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस बार फीफा विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार-चार कर आठ ग्रुप में बांटा गया है। लियोनल मेसी की अर्जेंटीना टीम को Group-C में और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को सबसे आखिरी Group-H में रखा गया है।  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts