spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    हरभजन सिंह की दो टूक- ‘मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा, जो करना है कर लो’

    Harbhajan Singh on Ram Mandir: देशभर में राम मंदिर को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, अयोध्या पूरे तरीके से राममय हो गई है. पूरे देश में बस राम का ही नाम गूंज रहा है. लेकिन इस पर हरभजन सिंह का नाम चर्चाओं में है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार किया है. ऐसे में हरभजन सिंह से इसके बारे में सवाल पूछे जा रहे थे.

    महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला था. वहीं क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर दो टूक कहा कि कोई जाए या ना जाए, वो तो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे.

    दरअसल, हरभजन सिंह का यह बयान कई राजनीत‍िक दलों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है. हरभजन ने साफ कर दिया वो जो कुछ हैं, भगवान के आशीर्वाद के कारण ही हैं.

    हरभजन सिंह ने क्या कहा?

    हरभजन ने कहा, ‘यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है, इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए, कोई भी जाए या न जाए, क्योंकि मेरी भगवान में आस्था है, मैं जरूर जाऊंगा…कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं, मैं जाऊंगा.

    कांग्रेस पर कसा तंज

    हरभजन सिंह ने इस दौरान दूसरी पार्ट‍ियों पर भी तंज कसा और कहा कि अगर कांग्रेस को जाना है तो जाए, अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, तो वे जो चाहें करें. मैं भगवान में विश्वास करता हूं, कोई मेरी जिंदगी में जो चीजें हो रही हैं, वो भगवान की कृपा है, मैं तो आशीर्वाद लेने जरूर जाऊंगा.

    आम आदमी पार्टी के सांसद हैं हरभजन

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है, दरअसल, कांग्रेस और AAP सहित विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक फैसला लिया था और सुंदर कांड करवाने का फैसला किया था. दिल्ली और गुजरात के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हरियाणा में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts