spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Harsha Bhogle: दीप्ति शर्मा रनआउट मामले में हर्षा भोगले ने ट्वीट कर इंग्लैंड को धो डाला

Harsha Bhogle: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में Oneday Series में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इंग्लैंड को उसी के घर में धो दिया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में महिला टीम ने इतिहास रचा, लेकिन लॉर्ड्स में खेला गया आखिरी वनडे मैच एक रनआउट की वजह से सुर्खियों में रहा। दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को ‘मांकड़’ रनआउट किया था, जिसपर बवाल हो गया। रनआउट भले ही ICC के नियमों के तहत हुआ था, लेकिन इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर इसपर भड़क गए थे।

तमाम तर्कों और बहस के बीच अब दिग्गज कमेंटेटर Harsha Bhogle ने इस मसले पर खुलकर बात की है। हर्षा भोगले ने ट्विटर पर एक लंबी थ्रेड के जरिए इस मसले पर बात की और बताया कि किस तरह इंग्लैंड अपनी सोच अन्य लोगों, देशों पर थोपने की कोशिश कर रहा है।

I find it very disturbing that a very large section of the media in England is asking questions of a girl who played by the laws of the game & none at all of another who was gaining an illegal advantage and was a habitual offender. That includes reasonable people & I think (1/n)

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2022

considers wrong should be considered wrong by the rest of the cricket world, much like the “line” the Aussies say you must not cross having decided what the line should be which is fine in their culture but may not be for others. The rest of the world is no longer obligated (3/n)

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 30, 2022

क्या हुआ था मैच में?

बता दें कि तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया, ये झूलन गोस्वामी का आखिरी वनडे मैच था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 153 रन ही बना पाई। जब दीप्ति शर्मा बॉलिंग करने आईं और तभी नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़ीं चार्ली डीन जब अपनी क्रीज़ से बाहर निकलीं तो दीप्ति ने उन्हें रनआउट कर दिया। पहले इसे मांकड़िंग कहा जाता था, लेकिन अब ICC के नियमों के मुताबिक ये रनआउट ही है।

Here’s what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29

— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗮 (@StarkAditya_) September 24, 2022

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts