Hat-trick in T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में क्वालिफायर राउंड में नामीबिया-श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने UAE को बड़े अंतर से मात दी है। बता दें कि श्रीलंका ने अपना पहला मैच गंवा दिया था लेकिन दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए UAE को 79 रनों से हरा दिया है। अब श्रीलंका ने मैच तो जीत लिया लेकिन UAE के गेंदबाज कार्तिक मय्यपन ने फैंस का दिल जीत लिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हैट्रिक
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ UAE की तरफ से खेल रहे भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने अपने करियर और वर्ल्ड कप 2022 में पहली हैट्रिक ली है। उनके इसी कारनामे ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। देखा जाए तो ओवर ऑल टी-20 वर्ल्ड कप में ये पांचवीं हैट्रिक है। लिस्ट देखें कि अब तक किस-किसने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है।
इस खिलाड़ी को रोल मॉडल मानते हैं मयप्पन
बता दें कि कार्तिक मयप्पन दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को अपना रोल मॉडल मानते हैं। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और तीन विकेट हासिल कर लिए। अपनी इस हैट्रिक के साथ मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
अब तक ये खिलाड़ी ले चुके हैं हैट्रिक
T20 वर्ल्ड कप 2022 में जहां कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक ली तो वहीं उनसे पहले
ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली
आयरलैंड के कुर्टिस कॉम्फर
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैट्रिक लेने का ये कारनामा दिखा चुके हैं।
इस लिस्ट में अब UAE की तरफ से खेल रहे भारतीय मूल के कार्तिक मयप्पन ने भी अपना नाम दर्ज कर लिया है।