spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की जीत भारत परेशान? भारत के लिए मुश्किल हुआ सेमीफाइनल में पहुंचना?

ICC World Cup 2023: बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 का 32वा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम में आमने-सामने रही। 24 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी हार दी। साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। साउथ अफ्रीका की जीत (South Africa Wins) से टूर्नामेंट की कई टीमों को फायदा हुआ तो कुछ को नुकसान हुआ।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में साउथ अफ्रीका ने रनों की बारिश कर दी। अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक लगाया। उन्होंने 10 चौके और छह छक्के लगाकर 114 रन बनाए। इसके अलावा रैसी वैन डेर डुसेन (Rassie Van Der Dussen) ने 118 गेंद में 133 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

world cup, south africa, new zealand india,

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तो अपना कमाल दिखाया ही गेंदबाज भी कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और पूरी टीम को 167 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की हार के बाद कई टीमों के टॉप 4 में जाने के रास्ते खुल गए हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अब पूरी तरह से खुल गए हैं। पहले यह टाइम बाहर होने की कगार पर थी।

भारत को धकेल साउथ अफ्रीका पहुंची ऊपर

world cup, south africa, new zealand india,

इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है। वही भारत खिसक नीचे आ गया। साउथ अफ्रीका ने सात में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट हासिल किए हैं। टीम के अभी दो मैच बाकी है। वहीं 6 में से 6 मैच जीतकर भारत के 12 पॉइंट है लेकिन साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से वह टॉप पर है।

साउथ अफ्रीका को अभी भारत और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है। अगर साउथ अफ्रीका दो में से एक मैच भी जीत जाती है तो उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे और ऐसे में वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

world cup, south africa, new zealand india,

ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 मैच जीत कर तीसरे पायदान पर है। उसके 8 पॉइंट्स है और अभी तीन मैच बाकी है। वहीं न्यूजीलैंड के भी 8 पॉइंट्स है, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से वह तीसरे से चौथे नंबर पर आ गई। न्यूजीलैंड ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और उसे अभी पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच खेलना है।

सेमीफाइनल के लिए करनी होगी जद्दोजेहद

pakistan, world cup

पाकिस्तान ने 7 मैच में से तीन मैच जीतकर 6 पॉइंट हासिल किए। पाकिस्तान को अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ खेलना है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे इन दोनों टीमों को हराना होगा। साथ ही अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर करना होगा, तभी वह टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट बन सकती है।

जीतना होगा भारत को ये मुकाबला

india vs sri lanka

आज भारत और श्रीलंका का मैच है। ऐसे में अगर भारत श्रीलंका को हरा दे तो उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे। भारत एक बार फिर पहली पोजीशन पर आ जाएगा और वह सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। श्रीलंका के बाद भारत को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के साथ भी खेलना है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts