spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS: इस टीम के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय प्लेइंग इलेवन,रोहित-राहुल का क्या होगा?

 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान सीरीज में बढ़त बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे तो वहीं पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने नागपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। अब ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चेहगी लेकिन टीम इंडिया के लिए उपकप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बन रही है।

केएल राहुल का क्या होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को एक मौका और मिल सकता है। वो दिल्ली में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं हालंकि उनके पास ये आखिरी मौका होगा। इस बार अगर वो लड़खड़ाते हैं तो उन्हें ईरानी कप में भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें MD SHAMI: जब शमी ने क्रिकेट छोड़ने की दे दी धमकी, पूर्व भारतीय कोच ने किया खुलासा

इन खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल (उपकप्तान),केएस भरत (विकेटकीपर),चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज।

इन स्पिनर्स को मिलेगा मौका

देखा जाए तो नागपुर में टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स ने कमाल किया था जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलती है और जैसे खेल बढ़ता जाता है तो स्पिन हावी होते हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं और वहीं कुलदीप यादव को सिर्फ दिल्ली टेस्ट के लिए बैकअप रखा जाएंगे।

यह भी पढ़ें SURYAKUMAR VS KAPIL DEV: टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, आपको निराश कर सकता है ये रिकॉर्ड

नागपुर टेस्ट में भारत ने हासिल की थी जीत

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इस खेल की पहली पारी में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दूसरी पारी में जडेजा-अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर पारी और 132 रनों से मुकाबला जीता था। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली थी।

यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts