spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी विराट-रोहित के लिए बन सकता है चुनौती, प्रैक्टिस में स्टंप उखाड़ रहा गेंदबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद दिलचस्प होने वाली है क्योंकि दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम इंडिया नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू में प्रैक्टिस कर ही है। ऐसे में एक कंगारू गेंदबाज प्रैक्टिस में ही बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकता है।

शानदार बॉलिंग कर रहे पैट कमिंस

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस प्रैक्टिस के दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कंगारू बल्लबाजों को बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान पैट कमिंस अपनी बॉलिंग से इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्टस ने भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर रहने की सलाह भी दे दी है।

दिखेगा फास्ट बॉलिंग का रंग

दरअसल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में स्पिन बॉलिंग का बोलबाला दिखने की बात कही जा रही है। कंगारू बल्लेबाज भी खास तौर पर स्पिन बॉलिंग के लिए रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं, लगातार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार स्पिन बॉलिंग कर रहे हैं लेकिन तेंज गेंदबाजों का भी जलवा सीरीज में देखने को मिल सकता है औऱ इसमें पैट कमिंस अहम गेंदबाज माने जा रहे हैं।

प्रैक्टिस में जुटी है दोनों टीमें

बता दें टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। भारत जहां नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी जल्द ही नागपुर पहुंचेगी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts