IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है और इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला कर लिया है। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही सिमट गई जिसके जवाब में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने टीम की हालत खराब कर दी। उन्होने एक- एक करके तीन विकेट झटक लिए। इसमें सबसे बड़ा विकेट चेतेश्वर पुजारा का था जिन्हें मर्फी अपने जाल में फंसाने कामयाब रहे।
शॉट मारते हुए पुजारा के साथ मर्फी ने कर दिया खेल
दरअसल भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है। जब वे अश्विन के विकेट के बाद मैदान पर उतरे तो टीम को उनसे काफी उम्मीदे थी। इसी कड़ी में पुजारा ने आते ही एक शानदार चौका जड़ दिया और अपनी लय के बारे में बताया। इसके बाद 45वें ओवर में गेंदबाजी करने आए टॉड मर्फी पर भी उन्होंने दबाव बनाना चाहा और पहली ही गेंद पर घुटना टेक कर रिवर्स स्वीप खेलने गए लेकिन मर्फी ने इसे समझ लिया और गेंद धीमी डाली जिसके चलते बॉल ज्यादा दूर नहीं गई जिसे बोलेंड ने आसानी से पकड़ लिया। इसी के चलते मर्फी ने हैट्रिक पूरी कर ली और भारत को एक बड़ा झटका लग गया।
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।