spot_img
Wednesday, November 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट के लिए ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाना है जिसकी मेजबानी भारत में होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है जिसके तहत टीम में कई रोचक नाम शामिल कर लिये गए हैं।

ये स्टार खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के मुताबिक नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम को अपने मजबूत ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ खेलना चाहिए। दोनों ही बल्लेबाज शानदार शुरुआत करते हैं और इनका कॉर्डिनेशन भी ठीक बैठता है। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा तो चौथे नंबर पर विराट कोहली को टीम में जगह दी गई है।

श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली जगह

अगर बात करें श्रेयस अय्यर की तो उनके चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के पास टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल पांचवे नंबर के खिलाड़ी को लेकर है। तो इसके जवाब में वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया है और नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को रखा गया है।

गेंदबाजी में अक्षर नहीं, इस खिलाड़ी को मौका

7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना गया है। भारत की स्पिनरों के अनुकूल पिच को देखते हुए वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दोनों को शामिल किया है। तेज गेंदबाजों में बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts