IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे।
पल-पल की अपडेट
मुकाबले में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका क्योंकि टॉड मर्फी की गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं और लंच तक भारत का स्कोर 151/3 रहा।
• भारतीय टीम को दूसरा झटका तब लगा जब रविचंद्रन अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए।
• दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।
ये है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कैप्टन), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड