IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला लिया तो वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वो 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत तो की लेकिन लगातार विकेट गंवा दिए। अब आखिर में रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाले रखा मगर आखिरकार वे भी टॉड मर्फी के शिकार हो गए। टॉड मर्फी ने लगातार कहर बरपा रखा है।
यह भी पढ़ें – MD SHAMI: जब शमी ने क्रिकेट छोड़ने की दे दी धमकी, पूर्व भारतीय कोच ने किया खुलासा
टॉड मर्फी का शिकार हुए जडेजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन की शुरूआत में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी जिसमें रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद थे। इसके बाद 118वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी बॉलिंग करने आए और पहली ही गेंद जडेजा से दूर फेंकी। इसके बाद दूसरी गेंद ने भी बाहर की तरफ टप्पा लिया जिसे देखकर जडेजा को लगा की ये वाइड हो जाएगी या स्टंप से दूर हो जाएगी। इसीलिए जडेजा उसे छोड़ने के लिए खड़े हो गए लेकिन गेंद ने अचानक टर्न लिया और सीधे स्टंप में जा घुसी। इसे देखकर जड़ेजा ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान रह गया और जडेजा दो मिनट तक क्रीज पर ही खड़े रहे। वैसे जड़ेजा का विकेट लेने के साथ ही टॉड मर्फी के डेब्यू मुकाबले में 6 विकेट पूरे हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – IND VS AUS: रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान,जानें क्या कहा…
What A Ball To clean up Jadeja 👏#INDvsAUS #RavindraJadeja @BCCI pic.twitter.com/39xZNONJKD
— Kailash G. (@KailashGaikwad0) February 11, 2023
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें