spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS Test: तो इस तरह आउट होंगे डेविड वार्नर,इरफान पठान ने इस गेंदबाज पर जताया भरोसा

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का 9 फरवरी से भारत में आयोजन किया जाना है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाने हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इनके बीच कड़ी जंग देखने को मिलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं इस वक्त वार्नर खतरनाक फॉर्म में हैं तो ऐसे में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हें आउट करने का तरीका बता दिया है।

ये है वार्नर को आउट करने का तरीका

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि डेविड वॉर्नर भले ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हो लेकिन रविचंद्रन अश्विन के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल नहीं होगा। पठान ने गेम प्लानपर चर्चा करते हुए कहा कि अगर इतिहास को देखें तो रविचंद्रन अश्विन के तकरीबन 50 परसेंट विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आए हैं। इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने 200 से ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट नहीं चटकाए। ये बेहद शानदार आंकड़े हैं और ऐसे में अगर अश्विन के सामने वॉर्नर आएंगे तो मुझे नहीं लगता कि ये एक बड़ी चुनौती होगी।

रविचंद्रन अश्विन और डेविड वॉर्नर आंकड़े

ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं हालांकि भारत में उनका औसत 24 के करीब रहा है। इसकी वजह आर अश्विन हैं। बता दें कि इस स्टार स्पिनर ने टेस्ट में वॉर्नर को कुल 10 बार आउट किया है तो ऐसे में दोनों के बीच जंग देखने लायक होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts