spot_img
Wednesday, November 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS Test: टेस्ट सीरीज से पहले दुखी हुए विराट कोहली, शेयर किया ये इमोशनल मैसेज

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा और इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। सीरीज में भारतीय टीम की उम्मीदें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर टिकी हैं जो टेस्ट में सेंचुरी का तीन साल का सूखा खत्म कर सकते हैं। इसके लिए विराट कोहली भी जमकर तैयारी कर रहे हैं लेकिन अपनी तैयारी के बीच कोहली ने एक दुखी पोस्ट शेयर कर दिया है।

इस बात से दुखी हुए विराट कोहली

दरअसल सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका नया फोन गुम हो गया है जबकि इस फोन की उन्होंने अनबॉक्सिंग तक नहीं की थी जिससे वे काफी दुखी हैं। विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा है कि अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बेकार कुछ भी नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है? साथ ही कोहली ने एक सैड इमोजी भी लगाया है जिससे ये साफ होता है कि कोहली का नया फोन गुम हो गया है और इस बात ये वो बेहद दुखी हैं। इस पोस्ट पर कई लोग कोहली को नया फोन तक देने का ऑफर दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये है कोहली का धाकड़ रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 साल से कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं। विराट इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उनके रिकॉर्ड को देखें तो पता चलता है कि वो अपने शतक का सूखा इस सीरीज में ही खत्म कर देंगे।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं।
36 पारियों में कुल 1682 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
उनका सबसे बड़ा स्कोर 169 का रहा है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts