spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS Test: शतक जड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बन गए पहले खिलाड़ी

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज नागपुर में खेले जा रहे हैं जिसके पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया तो वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के धमाकेदार खेल के चलते 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की। देखा जाए तो अभी भी कप्तान क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये टेस्ट में रोहित शर्मा का 9वां शतक है और कप्तान के रुप में पहला है, साथ ही साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया है।

रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान हमेशा नए-नए रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का काम करते रहते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जहां उन्होंने शतक जड़ कर डेढ़ साल का सूखा खत्म किया तो साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

दरअसल रोहित शर्मा का कप्तान के रुप में टेस्ट में ये पहला शतक था। इसी के साथ वो कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेंट में सेंचुरी और एक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। देखा जाए तो

रोहित ने कप्तान के रुप में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रन बनाए थे।
टी20 में 2017 में ही श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रुप में शतक जड़ा था।
अब टेस्ट में सेंचुरी के बाद रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts