spot_img
Wednesday, November 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैप्टन कूल के नाम है ये रिकॉर्ड,तोड़ नहीं पाए कोहली और पोंटिंग

IND vs AUS: जल्द ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है। इस ट्राफी में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम इस ट्राफी में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे विराट कोहली से लेकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी नहीं तोड़ पाए हैं। तो चलिए बताते हैं कि आखिर धोनी के नाम वो कौन-सा रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए टेस्ट में करीब 6 साल तक कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2008 से लेकर 2014 तक टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान धोनी ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बतौर कप्तान 13 टेस्ट मैच खेले। इनमें 8 में उन्हें जीत मिली तो 4 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रा रहा था।

धोनी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

अगर उस रिकॉर्ड की बात करें तो धोनी के नाम बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है और उनके इस रिकॉर्ड को पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी नहीं तोड़ पाए हैं। इस मामले में विराट कोहली 10 टेस्ट मैच में 3 मैच जीतने में कामयाब हो पाए हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 11 टेस्ट मैच में 2 टेस्ट मैच जीत पाए हैं।

कप्तान के रुप में जड़ चुके हैं दोहरा शतक

इसके अलावा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के अलावा भी धोनी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि धोनी ऐसे इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा है। जी हां, धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रनों की शानदार पारी खेली थी।

अब तक 15 बार हो चुकी है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

अगर इतिहास के पन्ने पलटेंगे तो पता चलता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी खेली जा चुकी है जिसमें भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है। इन दोनों के बीच एक सीरीज बेनतीजा रही थी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts