spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs AUS: रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान,जानें क्या कहा…

     

    IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में एक तरफ अश्विन-जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ हुई तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और मैच के बाद उनके मजाकिया अंदाज की भी खूब चर्चाएं हुई। इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है।

    हरभजन सिंह ने ये कहा

    दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि ‘रोहित शर्मा IPL के इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने पांच ट्रॉफी जीती हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि  उनके पास हमेशा एक अच्छी टीम रही है लेकिन जिस तरह से वो टीम का नेतृत्व करते हैं वो बेहद अविश्वसनीय है।’

    यह भी पढ़ें IND VS AUS: दिल्ली में जोरदार है टीम इंडिया का प्रदर्शन, 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया!

    इतना ही नहीं बल्कि हरभजन ने रोहित के व्यवहार की खूब तारीफ की और कहा कि जब मैंने उसे देखा, तो मुझे पता था कि वो बहुत आगे जाएगा और विश्व क्रिकेट में टॉप बल्लेबाजों में से एक होगा।

    जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन सिंह और रोहित शर्मा ने सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेला है और रोहित की कप्तानी में भज्जी ने शानदार गेंदबाजी भी की है। वैसे देखा जाए तो दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है।

    यह भी पढ़ें MD SHAMI: जब शमी ने क्रिकेट छोड़ने की दे दी धमकी, पूर्व भारतीय कोच ने किया खुलासा

    दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर। अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो। शमी, मो सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।

    यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts