spot_img
Wednesday, November 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN: विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लगाई फटकार, जानें कर दी क्या गलती

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है। बांग्लादेश की पहली पारी खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया पहली पारी में बैटिंग कर रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच आउट कराया लेकिन आउट होने से पहले ऋषभ पंत को विराट कोहली के गुस्से का शिकार होना पड़ा। आखिर ऐसा क्या किया पंत ने बताते हैं आपको…

क्या है पूरा मामला

दरअसल विराट कोहली ने मेहदी हसन की एक गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की थी इसके लिए उन्होंने आधी पिच से ज्यादा का रास्त भी तय कर लिया था लेकिन पंत अपनी क्रीज से निकले तक नहीं। इसके बाद फील्डर ने कीपर को गेंद फेकी तो विराट डाइव लगाकर क्रीज पर वापस लौटे और रन आउट होने से बाल-बाल बच गए।

भड़क उठे कोहली

इसके बाद कोहली, ऋषभ पंत के ऊपर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दिये। वो एक टक पंत को देखते रहे, वहीं पंत का चेहरा बता रहा था कि उनसे चूक हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। बता दें कि ये पूरा वाकया टीम इंडिया की पहली पारी के 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। इस वक्त विराट कोहली 18 रन और पंत 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts