spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी और भारत के लिए इस सीरीज को जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी है। इसे जीतकर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी।

    भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

    भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा जमाया है और 2 मैच ड्रा रहे हैं। जबकि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

    बांग्लादेश की जमीं पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा

    खास बात ये है कि टीम इंडिया ने 9 में से 5 बार बांग्लादेश को पारी के अंतर से मात दी है। 2 बार 9 विकेट से ज्यादा और 2 बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से मात दी है।

    चटगांव की पिच रिपोर्ट

    बता दें कि चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को मदद करती है। हालांकि यहां रन भी खूब बनते हैं और इस पिच पर औसत स्कोर 372 हैं। ऐसे में भारतीय टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेगी जबकि दूसरी पारी में दोनों टीमों के लिए बल्लेबाजी करना पहली पारी की तुलना में थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

    ये हैं दोनों टीम की प्लेइंग 11

    भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)- शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts