spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 1st Test: कल से होगा भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज, कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है जहां वो हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है और अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर यानि कल खेला जाना है। खास बात ये है कि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब से टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि वैसे भी टीम इंडिया वनडे सीरीज तो गंवा चुकी है। लेकिन इस मैच से पहले जान लें कि टेस्ट में कौन सी टीम किस पर भारी है।

भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है और 2 मैच ड्रा रहे हैं। यानि साफ है कि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

बांग्लादेश की जमीं पर भारत का शानदार रिकॉर्ड

गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया ने 9 में से 5 बार बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया है। 2 बार 9 विकेट से ज्यादा और 2 बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से मात दी है। साथ ही भारत ने बांग्लादेश की धरती पर 8 टेस्ट खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है तो 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत- केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts