spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट में रोहित की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, बल्ले से कर रहा है रनों की बारिश

IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है क्योंकि वो दूसरे वनडे में बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनके टेस्ट से बाहर होने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है।

तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

बता दें कि दूसरे वनडे मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी चोट का अपडेट देते हुए कहा कि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे हालांकि टेस्ट के खेलने पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही टेस्ट खेलने पर फैसला लिया जाएगा। रोहित के चोटिल होने के बाद माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बल्ले से कर रहे हैं रनों की बारिश

आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वर इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं। टीम इंडिया ए फिलहाल बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेल रही है। ईश्वरन ने बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ दोनों मैच में शतक जड़े हैं। फिलहाल अभिमन्यु बांग्लादेश में ही टीम इंडिया ए के साथ हैं और कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

अभिमन्यु का क्रिकेट करियर

देखा जाए तो 27 साल के अभिमन्यु ईश्वर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर बेहद शानदार है। वो लिस्ट-ए और टी-20 को मिलाकर अब तक 25 शतक लगा चुके हैं। अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 5419 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिमन्यु के 17 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात ये है कि वो 233 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा।
दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts