spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 1st Test: 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई बांग्लादेश की टीम, कुलदीप यादव ने झटके 5विकेट

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 404 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पत्तों की तरफ बिखर गई और सिर्फ 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। लेकिन बांग्लादेश की टीम पर भारतीय गेंदबाज काफी भारी नजर आए, उनका कोई भी खिलाड़ी 30 का भी आंकड़ा नही पार कर पाया। वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके और मोहम्मद सिराज ने भी गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके। वहीं भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी करने उतर गई है।

कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

बता दें कि टीम इंडिया के 404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को कुलदीप ने घुटनों पर ला दिया। कुलदीप ने अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत अपनी मैजिकल बॉल से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। उन्होंने 16 ओवर में केवल 40 रन देकर 5 विकेट चटका डाले। कुलदीप ने इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे शाकिब अल हसन, नुरल हुसैन के साथ बाकी खिलाड़ियों के विकेट लिए। कुलदीप की फिरकी समझना बांग्लादेश के लिए नामुमकिन साबित हो रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि स्पिनर कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने ये उपलब्धि भारत और ऑस्ट्रेलिया में हासिल की थी और एक बार फिर लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कुलदीप इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

भारत vs बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं और इनमें से भारत ने 9 पर कब्जा जमाया है जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। जबकि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts