spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 1st Test: कुलदीप यादव के कमाल से नहीं लग पाया शाकिब का घुटना टेक शॉट, देखें VIDEO

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पांचवे दिन खत्म हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 188 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जीत में जहां एक तरफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी दमदार रही ही तो साथ ही गेंदबाजों ने भी खूब दमखम दिखाया। टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने 8 विकेट झटके और मैच के पांचवे दिन शाकिब अल हसन का अहम विकेट झटका।

शॉट मारने जा रहे थे शाकिब अल हसन

बता दें कि 572 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पांचवे दिन जीत के लिए 241 रन हासिल करने थे और टीम के पास 4 विकेट बाकी थे। इस स्कोर को जल्दी हासिल करने और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने शुरुआत से ही गियर चेंज कर लिया और तेजी से खेलने लगे, इस दौरान उन्होने गेंदबाजों की खूब पिटाई की लेकिन आखिरी ओवर में बॉल डालने से पहले ही शाकिब ने शॉट मारने के इरादे साफ कर दिए जिसका फायदा उठाते हुए कुलदीप यादव ने सीधे स्टंप में गेंद डाल दी और शाकिब को आउट कर दिया। बस इस विकेट ने बांग्लादेश की जीत के चांस खत्म कर दिये।

Shakib KI MKB pic.twitter.com/RsJTFGdtUr

— 🤞NAMAN🤞 (@Naman4122) December 18, 2022

आपको बता दें कि 22 महीने बाद इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने आते ही हड़कंप मचा दिया और पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी पवेलियन लौटा दिया। बता दें कि कुलदीप यहीं नहीं रुके बल्कि दूसरी पारी में भी टीम को एक के बाद एक विकेट दिलाए और मैच को खत्म कर दिया। अपने इसी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वो मैन ऑफ द मैच बनें।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts