spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs BAN 1st Test: टेस्ट मैच से पहले कप्तान राहुल ने भरी हुंकार, एक बयान से ही साफ कर दिए इरादे

    IND vs BAN 1st Test: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। कल यानी बुधवार को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और इस सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब भारत के लिए बहुत ही अहम हैं और पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी बड़ा बयान दिया है।

    दरअसल केएल राहुल ने टीम के अप्रोच को लेकर कहा है कि हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा। टीम बांग्लादेश को हावी होने का कोई भी चांस नहीं देना है। बता दें कि चोटिल रोहित शर्मा की जगह दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में राहुल को कप्तान बनाया गया है।

    पंत-पुजारा को लेकर राहुल ने दिया बड़ा बयान

    इतना ही नहीं बल्कि केएल राहुल ने पुजारा को उपकप्तान बनाये जाने पर भी कहा कि हम नहीं जानते कि मानदंड क्या होते हैं लेकिन कोई पोजीशन मिलने पर अच्छा लगता है। मुझे भी जब पहली बार कप्तानी मिली थी तब अच्छा महसूस हुआ था। पंत और पुजारा दोनों भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनसे इस बार भी अच्छे की उम्मीद ही की जाएगी।

    पहले टेस्ट के लिए दोनों देशों की टीम

    भारत- केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

    बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, अनामुल हक, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts