spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 2nd ODI: दूसरे वनडे में मेहदी हसन ने रच दिया इतिहाल,एक ही पारी से बना दिये 2बड़े रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd ODI: मेहदी हसन मिराज ये वो नाम है जिसे अब हर क्रिकेटप्रेमी को याद रखना चाहिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया है, जिसे करने का सपना दुनिया का हर ऑलराउंडर खिलाड़ी देखता है। दरअसल भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलकर हीरो बने मेहदी हसन मिराज ने एक बार फिर बड़ा धमाल कर दिखाया है।

बता दें कि मीरपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और हुए मैच पलटने वाली पारी खेल दी।

जड़ दी नाबाद सेंचुरी

दरअसल आफिफ हुसैन के बाद मैदान पर आए मेहदी के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी थी। भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रही अपनी टीम के लिए मिराज ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर शानदार पारी खेली जिससे क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए। मेहदी ने 83 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होने 8 चौके-4 छक्के ठोके और नाबाद सेंचुरी जड़ी। जबकि उनका साथ दे रहे महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में 77 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी की बदौलत संकट के जूझ रही बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना दिये और इसी के साथ मेहदी हसन ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

बता दें कि मेहदी हसन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और वनडे क्रिकेट के इतिहास में आठवें नंबर पर शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को पछाड़कर ये रिकॉर्ज  अपने नाम किया। इससे पहले आयरलैंड के सिमी सिंह पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं जो कि टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि सिमी ने 91 गेंदों में शतक लगाया था जबकि मेहदी ने 83 गेंदों में ये मुकाम हासिल किया और अगर मेहदी एक रन और बना लेते तो आठवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते थे।

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप

इसके अलावा मेहदी हसन ने अपनी शानदार पारी से एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसमें मेहदी हसन और महमुदूल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की जो की क्रिकेट के इतिहास में सातवें विकेट के लिए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और आदिल राशिद का नाम टॉप पर है।

दो बार Top 4 में नाम दर्ज

वैसे इसके अलावा खास बात ये है कि मेहदी इससे पहले आफिफ हुसैन के साथ मिलकर अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल फरवरी में भी बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम सातवें विकेट के लिए नाबाद 174 रन का रिकॉर्ड दर्ज है। उस वक्त मेहदी ने 120 गेंदों में 81 रन की नाबाद पारी खेली थी। बता दें कि मेहदी हसन का नाम वनडे सातवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप में दो बार नाम दर्ज हो चुका है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts