spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 2nd Test: टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन का खेल शुरू, जीत दर्ज करना चाहेगी भारतीय टीम

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई है। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम टीम 314 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम ने 82 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली और इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। वैसे भारतीय टीम आज जल्द से जल्द विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से मैच जीतना चाहेगी।

भारतीय टीम ने इस तरह गंवाए विकेट

दरअसल 227 रनों पर बांग्लादेश को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 37 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए। जिनमें विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और शुममन गिल का विकेट शामिल था और इन चार में से तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने खाते में ही गए।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला

बता दें कि जब 37 ओवर में 4 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर उतरे तो आते ही धमाकेदार पारी खेली और टीम को संभाला। पंत ने 93 रनों की पारी खेली तो अय्यर ने भी 87 रन बनाए हालांकि दोनों ही बल्लेबाज शतक पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts