IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव को ड्रॉप किया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है। हालांकि कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट झटके थे। इसके बाद भी दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है जिसके बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। अब इस पर उमेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है और इसकी वजह भी बताई है।
कुलदीप यादव क्यों हुए टीम से बाहर ?
दरअसल उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इसके बाद मीडियो से बातचीत करते हुए उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होने कहा है कि ये कुलदीप की यात्रा का हिस्सा है और ऐसा उनके साथ भी हुआ है। कभी कभार आप अपने प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होते हैं और कभी ये टीम प्रबंधन का फैसला होता है।
सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी
बता दें कि सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके लिए अविश्वसनीय ही एकमात्र शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा लेकिन ये अविश्वसनीय है कि आपने एक मैन ऑफ द मैच को छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए।’
ये है टीम इंडिया प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।