IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर यानी गुरुवार से शुरू होगा। जो कि ढाका में खेला जाना है। वैसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के बाद भारत ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं बांग्लादेश के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस मुकाबले में किंग कोहली पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेगी।
गिल-राहुल करेंगे कप्तानी
बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में शुभमन गिल बतौर ओपनर खेलते हुए दिखाई देंगे तो उनके साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल करेंगे।
राहुल और विराट का बल्ला खामोश
वैसे पिछले मुकाबले के हिसाब से देखें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश नजर आया है हालांकि रन बनाने वालों में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। इसके अलावा टीम के लिए निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने दमदार बल्लेबाजी की है।
कुलदीप-अक्षर को मिल सकता है मौका!
बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है जहां बाएं हाथ के स्पिनर को मदद मिल सकती है। इसी को ध्यान रखते हुए कप्तान-कोच की जोड़ी अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दोनों को एक बार फिर साथ खेलने का मौका मिल सकता है।
इस खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल
इसके अलावा टीम इंडिया ए के लिए दो मैचों में 15 विकेट लेने वाले सौरभ कुमार टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है। क्योंकि टीम में बदलाव की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि दोनों तेज गेंदबाज- उमेश यादव और मोहम्मद सिराज अपनी जगह बने रहेंगे।
दूसरा टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल,रविचंद्रन अश्विन,कुलदीप यादव,उमेश यादव,मोहम्मद सिराज।