spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs BAN 2nd Test: मुकाबले के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी पर जमकर भड़के विराट कोहली, जानें क्या है वजह

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट में खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए स्वांग भी रचना पड़े तो वो बाज नहीं आ रहे। एक ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के बीच जारी इस दूसरे टेस्ट में सामने आया। जब नजमुल हुसैन शांतो टाइम वेस्ट करने लगे जिसपर विराट कोहली भड़क उठे हैं।

इस खिलाड़ी ने की टाइम खराब करने की कोशिश

दरअसल मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया 314 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 रन बना लिए थे। इसमें ओपनर नजमुल हुसैन शांतो 25 गेंदों में 5 और जाकिर हसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में बांग्लादेश सिर्फ 227 रन बनाकर आउट हो गई। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी चाहते थे कि वो टीम इंडिया के आउट होने के बाद नई गेंद से हावी होने का मौका नहीं देंगे और दिन का खेल जल्दी खत्म हो जाए ताकि तीसरे दिन वो नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकें। इसलिए शांतो ने जैसे भी हो टाइम निकालने की कोशिश की।

भड़क उठे विराट कोहली

आपको  बता दें कि टाइम वेस्ट करने के लिए पहले शांतो ने ड्रिंक्स के दौरान चार बैट मंगवाए और एक-एक करके सभी को टेस्ट करने लगे इसके बाद आखिर में जिस बैट से खेल रहे थे उसी से पारी खेली जिसपर केएल राहुल भड़के। शांतो यहीं नहीं रुके उन्होने छठें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपने जूते के फीते बांधने के लिए मैदान पर बैठ गए। जैसे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ये नजारा देखा तो तो वो नाराज हो गए। इस पर विराट ने समय बर्बाद करने के लिए शांतो का मज़ाक उड़ाते हुए अपनी जर्सी को खींचना शुरू कर दिया और बल्लेबाज पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्ट भी खोलने की तरफ इशारा किया।

pic.twitter.com/NklYyAlETu

— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 23, 2022

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts