IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी हार चुकी है और इसी के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। जिससे पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल तीसरे मुकाबले से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के चलते बाहर हो गए हैं और टीम में दिग्गज स्पीनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
BCCI ने जारी किया नोटिस
बता दें कि BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नोटिस जारी किया है जिसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद वे मुंबई जा चुके हैं। उनके अलावा टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रींग हो गई थी इस वजह से वे भी आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे और चाहर के अलावा फास्ट बॉलर कुलदीप सेन भी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और चाहर और सेन की मेडिकल टीम जांच कर रही है।
रोहित शर्मा को ऐसे लगी थी चोट
गौरतलब है कि कप्तना रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। उस वक्त मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। इसके बाद वे कराहते हुए दिखाई दिए और तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया जिसके बाद उनकी जगह रजत पाटीदार ने ली।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।