IND vs BAN 3rd ODI: भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा वनडे जारी है जिसमें भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। वैसे तो भारत सीरीज में पिछड़ चुका है क्योंकि बांग्लादेश नें 2-0 से बढ़त बना रखी है। लेकिन इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, इस हिसाब से ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है ये कारनामा करन के साथ ही किशन अब सचिन, रोहित और क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं।
किशन ने 126 गेदों में जड़ा शतक
बता दें कि ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए। ईशान किशन के बल्ले का कमाल देखकर भारतीय टीम के किंग बल्लेबाज यानि विराट कोहली भी खुश नजर आए और लगातार किशन का हौसला बढ़ाते रहे, जिससे किशन ने आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लिया।
इसके साथ ही ईशान किशन ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गौरतलब है कि गेल ने 138 बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था लेकिन किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में ये कारनामा किया है।
आपको बता दें कि किशन, धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे और पिच पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू कर दी। किशन ने पहले ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और फिर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
बन गए दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। याद हो कि
सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।
सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल भी वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन)- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक