spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs BAN ODI: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश को मिली बुरी खबर, जानें क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

    IND vs BAN ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानि 4 दिसंबर 2022 से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में आराम के बाद रोहित शर्मा की हो रही है औऱ उन्ही की कप्तानी में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में पहला वनडे मैच खेलना है। लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को एक बुरी खबर सुना दी है जिसके बाद बांग्लादेशी टीम के खेमे में दहशत का माहौल बन गया है।

    रोहित ने सुना दी ये बुरी खबर

    दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराने के लिए अपना सबसे बेहतर खेल दिखाना होगा। दोनों टीमें आखिरी बार यहां वनडे सीरीज में साल 2015 में आमने-सामने हुई थीं और तब बांग्लादेश 2-1 से जीता था। देखा जाए तो हाल ही में भारत अपनी आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से 1-0 से हार चुका है लेकिन टीम इंडिया का मनोबल रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी से मजबूत हो गया होगा।

    मैदान पर कर देंगे ऐसा हाल

    बता दें कि रोहित शर्मा ने सीरीज शुरु होने से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमेशा की तरह ये एक रोमांचक सीरीज होने वाली है। वैसे बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और उन्हें हराने के लिए टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। रोहित शर्मा ने कहा कि हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे।

    ये है टीम इंडिया का पूरा प्लान

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि हम केवल सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जबकि हम एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और उसके बाद ही दूसरे और तीसरे मैच के बारे में सोचेंगे।

    भारत-बांग्लादेश की रोमांचक टक्कर

    जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालो में भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। हाल में टी20 वर्ल्ड कप में बारिश के कारण एडिलेड में बांग्लादेश पांच रन से जीत से दूर रह गया था। रोहित जानते है कि बांग्लादेश की चुनौती आसान नहीं होगी। पिछले सात-आठ सालो में बांग्लादेश एक मुश्किल टीम बन गई है और उसके खिलाफ जीतना आसान नहीं है।

    दिखाना होगा बेहतर खेल

    कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक बांग्लादेश को हराने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा। 2015 में भी भारतीय टीम बांग्लादेश से सीरीज हार गई थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts